उत्तराखंड देहरादूनtotal coronavirus patient treated in uttarakhand 11 may

गुड न्यूज: उत्तराखंड में आज 4933 लोगों ने कोरोना को हराया..देखिए हर जिले से लेटेस्ट आंकड़े

आज भले ही 7120 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 4933 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।

Coronavirus in uttarakhand: total coronavirus patient treated in uttarakhand 11 may
Image: total coronavirus patient treated in uttarakhand 11 may (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के लिए कोरोनावायरस के मोर्चे पर आज एक राहत भरी खबर सामने आई है। आज भले ही 7120 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 4933 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 171454 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी पूरे उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 76500 एक्टिव के बचे हुए हैं। बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा में 206, बागेश्वर में 13, चमोली में 209, चंपावत में 305, देहरादून में 1769, हरिद्वार में 333, नैनीताल में 616, पौड़ी में 158, पिथौरागढ़ में 154, रुद्रप्रयाग में 149, टिहरी में 0, उधमसिंहनगर में 798, उत्तरकाशी में 223 लोगों ने कोरोना को मात दी और घर लौटे। कुल मिलाकर आज 4933 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उम्मीद करते हैं कि अब हर दिन ऐसे ही खबर सुनने को मिले। आगे देखिए कि उत्तराखंड के हर जिले से अब तक कितने मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देवप्रयाग के बाद उत्तरकाशी में भी फटा बादल..देखिए तबाही का वीडियो
उत्तराखंड में 171454 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 4920 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 1916 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 5002 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 3373 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 60851 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 26538 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 22947 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 6631 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 4311 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 3102 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 5140 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 20732 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 5991 मरीज स्वस्थ हुए