उत्तराखंड उधमसिंह नगरUttarakhand Coronavirus Top 5 Districts

ये हैं उत्तराखंड के टॉप 5 जिले, यहां जानलेवा बना कोरोना..देखिए पांचों जिलों के आंकड़े

उत्तराखंड के 5 जिलों में कोरोना घातक साबित हो रहा है। जानिए उत्तराखंड के टॉप 5 जिलों के आंकड़े जहां तेजी से लोग इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।

Coronavirus in uttarakhand: Uttarakhand Coronavirus Top 5 Districts
Image: Uttarakhand Coronavirus Top 5 Districts (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से आगे बढ़ रही है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक हालात खराब है। राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण काबू में नहीं आ रहा। प्रदेश के इन 5 जिलों में कोरोना बेकाबू हो रहा है। चलिए आपको प्रदेश के उन टॉप-5 जिलों के बारे में बताते हैं, जहां कोरोना संक्रमण अन्य जिलों के मुकाबले तेजी से फैल रहा है। सूची में सबसे पहले नंबर पर है राजधानी देहरादून। राजधानी देहरादून में आंकड़े हैरान करने वाले हैं। देहरादून में अब तक 91,497 मरीज इस वायरस की चपेट में आ गए हैं जिनमें से 60,851 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब देहरादून जिले में 27,938 एक्टिव केस बचे हुए हैं। देहरादून जिले में मृत्यु दर भी सभी जिलों के मुकाबले सबसे अधिक है। जिले में अब तक 2,215 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है। बीते मंगलवार को देहरादून जिले में 2201 नए पॉजिटिव केस मिले जबकि 6987 रिपोर्ट नेगेटिव आईं। कल देहरादून में सबसे अधिक सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए देहरादून में कल 9248 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। देहरादून जिले के बाद जिस जिले में कोरोना संक्रमण सबसे अधिक फैल रहा है वह जिला हरिद्वार जिला जहां पर अब तक 40,188 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 26,638 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब हरिद्वार जिले में 12457 एक्टिव केस बचे हैं। हरिद्वार जिले में अब तक 343 मरीजों ने दम तोड़ा है। हरिद्वार जिले में 4495 सैंपल बीते मंगलवार को टेस्ट के लिए भेजे गए और कल जिले के अंदर 649 नए केस सामने आए जबकि 1820 टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई।

ये भी पढ़ें:

हरिद्वार जिले के बाद सबसे अधिक संक्रमित लोग पाए गए हैं नैनीताल जिले में। नैनीताल जिले में अबतक 30,746 मरीज संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 22947 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब जिले के अंदर 7057 केस बचे हैं। नैनीताल जिले में अबतक 614 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। नैनीताल में देहरादून जिले के बाद सबसे अधिक मृत्यु दर्ज हुई है। बीते मंगलवार को नैनीताल जिले में 1152 नए संक्रमित मरीज पाए गए जबकि 1761 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। नैनीताल जिले के बाद सबसे अधिक संक्रमण बढ़ रहा है उधम सिंह नगर में। उधम सिंह नगर में अब तक 28722 मरीज मिले हैं जिनमें से 20732 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब उधम सिंह नगर में 6868 मरीज बचे हैं। उधम सिंह नगर में अब तक 266 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। कल यूएसनगर में 813 नए पॉजिटिव केस पाए गए जबकि 3424 रिपोर्ट्स नेगेटिव आई हैं। सूची में आखिरी जिला है पौड़ी गढ़वाल। पौड़ी गढ़वाल में अब तक 12182 मरीज इस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं जिनमें से 6631 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब पौड़ी गढ़वाल में 4841 मरीज इस संक्रमण से जूझ रहे हैं। पौड़ी गढ़वाल में 193 मरीज इस संक्रमण के खिलाफ जंग हार चुके हैं। जिले में कल 329 नए केस सामने आए और 1368 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए