उत्तराखंड देहरादूनtotal coronavirus patient treated in uttarakhand 13 may

गुड न्यूज: उत्तराखंड में आज 5748 लोगों ने कोरोना को हराया..देखिए हर जिले से लेटेस्ट आंकड़े

आज भले ही 7127 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 5748 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।

Coronavirus in uttarakhand: total coronavirus patient treated in uttarakhand 13 may
Image: total coronavirus patient treated in uttarakhand 13 may (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के लिए कोरोनावायरस के मोर्चे पर आज एक राहत भरी खबर सामने आई है। आज भले ही 7127 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 5748 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 184207 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी पूरे उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 78304 एक्टिव केस बचे हुए हैं। बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा में 174, बागेश्वर में 116, चमोली में 216, चंपावत में 211, देहरादून में 1828, हरिद्वार में 458, नैनीताल में 689, पौड़ी में 165, पिथौरागढ़ में 304, रुद्रप्रयाग में 162, टिहरी में 221, उधमसिंहनगर में 919, उत्तरकाशी में 285 लोगों ने कोरोना को मात दी और घर लौटे। कुल मिलाकर आज 5748 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उम्मीद करते हैं कि अब हर दिन ऐसे ही खबर सुनने को मिले। आगे देखिए कि उत्तराखंड के हर जिले से अब तक कितने मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पूर्व CM त्रिवेंद्र ने खुद ही करा दी अपनी फजीहत..कहा-कोरोना को जीने का पूरा अधिकार
उत्तराखंड में 184207 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 5225 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 2323 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 5460 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 3725 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 64933 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 27699 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 24314 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 6890 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 4776 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 3358 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 5518 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 23229 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 6757 मरीज स्वस्थ हुए