उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालCoronavirus infected 51 people in kurkhyaal village of Pauri Garhwal

गढ़वाल: एक ही गांव में 51 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव..स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

सतपुली तहसील के तहत कुरख्याल ग्राम में एक साथ 51 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर है। पढ़िए पूरी खबर

Pauri Garhwal Coronavirus: Coronavirus infected 51 people in kurkhyaal village of Pauri Garhwal
Image: Coronavirus infected 51 people in kurkhyaal village of Pauri Garhwal (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: कोरोना अब पहाड़ों में भी विकराल होती जा रही है। अव्यवस्थाओं के बीच गांवों में बड़ी मात्रा में पॉजिटिव केस मिल रहे बैन। अब पौड़ी गढ़वाल जिले से एक बड़ी खबर है। सतपुली तहसील के तहत कुरख्याल ग्राम में एक साथ 51 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर है। एसडीएम सतपुली ने इस बारे में मीडिया को कुछ जानकारी दी है। उनका कहना है कि पट्टी गुराड़स्यूं-3 की ग्रामसभा कुरख्याल में कुछ लोगों ने बुखार और तबीयत खराब होने की शिकायत की थी। 11 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम सभा में सैम्पलिंग कराई थी। विभाग को 14 मई को मिले नतीजों में ग्रामसभा के 51 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इससे जहां ग्रामीणों में हड़कंप मचा है, वहीं प्रशासन ने संपूर्ण ग्राम क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है। गांव से बाहर जाने या किसी भी व्यक्ति के गांव में आने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। सतपुली तहसील के अंतर्गत ही ग्राम बन्दूण में भी 31 लोग संक्रमित पाए गए थे। चमोली जिले के ग्राम डूंगरी, विकासखंड नारायण बगड़, में भी 41लोग संक्रमित पाए गए थे। चमोली के ही पोखरी ब्लॉक के ग्राम सरनाचारी में भी 29 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: भीषण हादसे में उजड़ा परिवार..बाइक पर सवार पति की मौत, पत्नी घायल