उत्तराखंड देहरादूनtotal coronavirus patient treated in uttarakhand 18 may

गुड़ न्यूज: उत्तराखंड में आज 7019 लोगों ने जीती कोरोना से जंग..देखिए हर जिले की रिपोर्ट

आज भले ही 4785 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 7019 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।

Coronavirus in uttarakhand: total coronavirus patient treated in uttarakhand 18 may
Image: total coronavirus patient treated in uttarakhand 18 may (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के लिए कोरोनावायरस के मोर्चे पर आज एक राहत भरी खबर सामने आई है। आज भले ही 4785 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 7019 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 209196 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी पूरे उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 76232 एक्टिव के बचे हुए हैं। बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा में 379, बागेश्वर में 27, चमोली में 378, चंपावत में 276, देहरादून में 2387, हरिद्वार में 787, नैनीताल में 786, पौड़ी में 202, पिथौरागढ़ में 217, रुद्रप्रयाग में 250, टिहरी में 343, उधमसिंहनगर में 764, उत्तरकाशी में 223 लोगों ने कोरोना को मात दी और घर लौटे। कुल मिलाकर आज 7019 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उम्मीद करते हैं कि अब हर दिन ऐसे ही खबर सुनने को मिले। आगे देखिए कि उत्तराखंड के हर जिले से अब तक कितने मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अभी अभी: आज उत्तराखंड में 4785 लोग कोरोना पॉजिटिव..79 लोगों की मौत
उत्तराखंड में 209196 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 5981 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 2795 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 6896 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 4742 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 73842 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 30603 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 27420 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 7247 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 5528 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 4158 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 6478 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 25207 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 8299 मरीज स्वस्थ हुए