उत्तराखंड देहरादूनNews of cloud burst in Chakrata of Dehradun

उत्तराखंड: भारी बारिश से देहरादून के चकराता में बादल फटने की खबर..4 लोग लापता

प्रदेश में लगातार कई दिनों से बादल फटने की खबर भी सामने आ रही हैं। चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी के बाद अब देहरादून के चकराता से बड़ी खबर है।

Dehradun news: News of cloud burst in Chakrata of Dehradun
Image: News of cloud burst in Chakrata of Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में अब भारी बारिश के बाद तबाही की खबरें भी सामने आने लगी है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है। शासन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पहाड़ के ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी की सूचना मिल रही है। भारी बारिश के बाद से अलकनंदा नदी का जलस्तर भी बढ़ने की खबर है। प्रदेश में लगातार कई दिनों से बादल फटने की खबर भी सामने आ रही हैं। चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी के बाद अब देहरादून के चकराता से बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि कतराता में अतिवृष्टि के साथ ही बादल फटा है। चकराता तहसील के बिजनू के पास बिजनाड छानी में बादल फटने से तबाही की खबर है। बताया जा रहा है कि इससे कोल्हा गांव में मकान ध्वस्त हो गया। फिलहाल 4 लोगों के लापता होने की खबर है। पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर रवाना हो चुकी है.
यह भी पढ़ें - रेड अलर्ट..उत्तराखंड के 9 जिलों में आज मूसलाधार बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी