उत्तराखंड देहरादूनFather and daughter die due to cloudburst in Chakrata

देहरादून चकराता आपदा..पिता-बेटी की दर्दनाक मौत, मां घायल..पूरे गांव में पसरा मातम

खबर है कि चकराता में बादल फटने की घटना में पिता और पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं

Chakrata cloud burst: Father and daughter die due to cloudburst in Chakrata
Image: Father and daughter die due to cloudburst in Chakrata (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद राजधानी देहरादून के चकराता में बादल फट गया। अब चकराता से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। है खबर है कि चकराता में बादल फटने की घटना में पिता और पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हुई है। मौके पर बचाव दल द्वारा राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। उधर चकराता के विधायक प्रीतम सिंह घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक चकराता के बिजनाड़ छानी में सुबह 8:00 बजे बादल फट गया। बादल फटने के बाद सैलाब के रूप में मलबा आया और उसमें दबकर 35 साल के मुन्ना दास उनकी बेटी साक्षी और 13 साल की काजल नाम की बच्ची की मौत हो गई। इसके अलावा मुन्ना दास की पत्नी बालों देवी इस आपदा में गंभीर रूप से घायल हुई हैं। पति और बटी के चले के बाद से बालो देवी सदमे में हैं। इसके अलावा उषा देवी और मुकुल समेत चार लोग घायल हुए हैं। इस आपदा में 15 बकरियां 5 बैल 5 गाय और एक घोड़े की भी मलबे में दबकर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर..21 मई को दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें

सब्सक्राइब करें: