उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand Coronavirus latest report 6 pm 20 may

अभी अभी: उत्तराखंड में आज 3658 लोग कोरोना पॉजिटिव, 8 हजार लोग स्वस्थ..80 मौत

उत्तराखंड में आज 3658 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मेले हैं। सुखद बात यह है कि उत्तराखंड में आज 8006 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus latest report 6 pm 20 may
Image: uttarakhand Coronavirus latest report 6 pm 20 may (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 3658 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मेले हैं। सुखद बात यह है कि उत्तराखंड में आज 8006 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके बाद भी मौत के आंकड़ों पर लगाम नहीं लग पा रही। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 80 लोगों की मौत कोरोनावायरस की वजह से हुई है।आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 182, बागेश्वर जिले से 278, चमोली जिले से 205, चंपावत जिले से 93, देहरादून जिले से 566, हरिद्वार जिले से 548, नैनीताल जिले से 414, पौड़ी गढ़वाल से 151, पिथौरागढ़ से 189, रुद्रप्रयाग से 143, टिहरी गढ़वाल से 315, उधम सिंह नगर जिले से 503 और उत्तरकाशी से 71 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। वही आज स्वस्थ होने वाले लोगों के आंकड़े की बात करें तो इसमें काफी सुधार देखने को मिला है। अल्मोड़ा से 275, बागेश्वर जिले से 78, चमोली जिले से 152, चंपावत जिले से 300, देहरादून जिले से 3155, हरिद्वार जिले से 1644, नैनीताल जिले से 783, पौड़ी गढ़वाल से 761, पिथौरागढ़ से 109, रुद्रप्रयाग से 157, टिहरी गढ़वाल से 355, उधम सिंह नगर जिले से 212 और उत्तरकाशी जिले से 25 लोग स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौटे हैं। बीते 24 घंटे में है देहरादून में 44 लोगों की मौत हुई है इसके अलावा हरिद्वार में 5 लोगों की मौत हुई है, नैनीताल में 12 लोगों की मौत हुई है , पौड़ी गढ़वाल में तीन, पिथौरागढ़ में दो, उधम सिंह नगर में 13 और उत्तरकाशी में एक मरीज की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 303940 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 9564
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 4646
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 9771
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 6675
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 103615
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 46450
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 35037
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 15423
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 7528
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 7132
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 13609
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 33432
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11058
यह भी पढ़ें - टिहरी गढ़वाल: कफल्टा गदेरे में मलबे से बनी झील, बढ़ते खतरे से लोग डरे