उत्तराखंड देहरादूनtotal coronavirus patient treated in uttarakhand 20 may

उत्तराखंड: लंबे वक्त बाद बड़ी राहत..आज दोगुने से ज्यादा लोगों ने कोरोना को हराया..देखिए रिपोर्ट

काफी लंबे वक्त के बाद ही सही लेकिन उत्तराखंड में आज स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा पॉजिटिव होने वाले लोगों से दोगुने से भी ज्यादा है।

Coronavirus in uttarakhand: total coronavirus patient treated in uttarakhand 20 may
Image: total coronavirus patient treated in uttarakhand 20 may (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखँड से आज राहत भरी खबर आई है। कोरोना के कहर के बीच काफी लंबे वक्त के बाद ही सही लेकिन उत्तराखंड में आज स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा पॉजिटिव होने वाले लोगों से दोगुने से भी ज्यादा है। आज भले ही 3658 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 8006 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 224535 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी पूरे उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 68643 एक्टिव के बचे हुए हैं। आज स्वस्थ होने वाले लोगों के आंकड़े की बात करें तो इसमें काफी सुधार देखने को मिला है। अल्मोड़ा से 275, बागेश्वर जिले से 78, चमोली जिले से 152, चंपावत जिले से 300, देहरादून जिले से 3155, हरिद्वार जिले से 1644, नैनीताल जिले से 783, पौड़ी गढ़वाल से 761, पिथौरागढ़ से 109, रुद्रप्रयाग से 157, टिहरी गढ़वाल से 355, उधम सिंह नगर जिले से 212 और उत्तरकाशी जिले से 25 लोग स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौटे हैं। आगे देखिए हर जिले से स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 72 साल की सीता देवी, 20 तक पहुंचा ऑक्सीजन लेवल..फिर भी कोरोना को हराया
उत्तराखंड में 224535 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 6497 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 2935 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 7188 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 5451 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 80064 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 33549 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 28813 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 8477 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 5716 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 4364 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 7486 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 25476 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 8519 मरीज स्वस्थ हुए