उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand government prepared a 14 day blueprint

उत्तराखंड में 10 जून तक जारी रहेगा कर्फ्यू? सरकार ने तैयार किया 14 दिन का प्लान

यह जरूर तय है कि सरकार अभी पूरी तरह बाजार खोलने के पक्ष में नहीं है। इसका अर्थ यह भी हुआ कि उत्तराखंड में अभी 10 जून तक कर्फ्यू लगा रह सकता है।

Uttarakhand curfew: Uttarakhand government prepared a 14 day blueprint
Image: Uttarakhand government prepared a 14 day blueprint (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में सरकार द्वारा अगले 14 दिनों का खाका तैयार कर लिया गया है। हालांकि सरकार 10 जून तक बाजारों को पूरी तरह खोलने के पक्ष में नहीं है। लेकिन कोरोना के मामले कम होने पर बाजारों को एक दिन छोड़कर खोला जा सकता है। हालांकि इसमें भी शाम के वक्त बाजार बंद रहेंगे क्योंकि सरकार का मानना है कि शाम के वक्त बाजारों में ज्यादा भीड़ होती है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अगर बढ़ता है तो कर्फ्यू और भी ज्यादा सख्त होगा.. लेकिन अगर मामलों में लगातार कमी आएगी तो सरकार इस पर ढील देने पर विचार कर सकती है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में 25 मई तक कर्फ्यू लगाया गया है। 24 मई को प्रदेश सरकार कोरोनावायरस संक्रमण और कर्फ्यू के प्रभावों का आकलन करेगी। इसके बाद ही आगे की रणनीति पर काम किया जाएगा। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि सरकार कोविड-19 में कुछ ढील देने पर विचार कर सकती है लेकिन मामले बढ़े तो सख्ती आगे भी जारी रहेगी। 24 मई को पता चल पाएगा कि सरकार ने अगले 14 दिन का खाका क्या तैयार किया है? लेकिन यह जरूर तय है कि सरकार अभी पूरी तरह बाजार खोलने के पक्ष में नहीं है। इसका अर्थ यह भी हुआ कि उत्तराखंड में अभी 10 जून तक कर्फ्यू लगा रह सकता है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: उपनल कर्मियों को आंशिक राहत, हड़ताल अवधि के मानदेय का भुगतान करेगी सरकार
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 303940 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 9564
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 4646
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 9771
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 6675
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 103615
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 46450
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 35037
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 15423
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 7528
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 7132
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 13609
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 33432
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11058