उत्तराखंड देहरादूनtotal coronavirus patient treated in uttarakhand 21 may

उत्तराखंड में कर्फ्यू का असर..घटने लगे कोरोना के केस, आज दोगुने से ज्यादा लोग स्वस्थ

काफी लंबे वक्त के बाद ही सही लेकिन उत्तराखंड में आज स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा पॉजिटिव होने वाले लोगों से दोगुने से भी ज्यादा है।

Coronavirus in uttarakhand: total coronavirus patient treated in uttarakhand 21 may
Image: total coronavirus patient treated in uttarakhand 21 may (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से आज एक बार फिर से राहत भरी खबर आई है। कोरोना के कहर के बीच काफी लंबे वक्त के बाद ही सही लेकिन उत्तराखंड में अब स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा पॉजिटिव होने वाले लोगों से दोगुने से भी ज्यादा है। आज भले ही 3626 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 8731 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 233266 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी पूरे उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 63373 एक्टिव के बचे हुए हैं। आज स्वस्थ होने वाले लोगों के आंकड़े की बात करें तो इसमें काफी सुधार देखने को मिला है। आज अल्मोड़ा जिले से 195, बागेश्वर जिले से 95, चमोली जिले से 155, चंपावत जिले से 142, देहरादून जिले से 3082, हरिद्वार जिले से 1420, नैनीताल जिले से 814, पौड़ी गढ़वाल से 867, पिथौरागढ़ से 212, रुद्रप्रयाग से 356 ,टिहरी गढ़वाल से 717, उधम सिंह नगर जिले से 554 और उत्तरकाशी जिले से 155 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौटे हैं। आगे देखिए हर जिले से स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अभी अभई: उत्तराखंड में आज 3626 लोग कोरोना पॉजिटिव, 70 लोगों की मौत..8731 हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में 233266 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 6689 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 3000 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 7343 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 5593 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 83146 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 34969 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 29627 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 9344 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 5928 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 4720 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 8203 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 26030 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 8674 मरीज स्वस्थ हुए