उत्तराखंड देहरादूनtotal coronavirus patient treated in uttarakhand 23 may

गुड़ न्यूज: उत्तराखंड में आज दोगुने से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को हराया..कम हुए एक्टिव केस

आज भले ही 3050 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 6173 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।

Coronavirus in uttarakhand: total coronavirus patient treated in uttarakhand 23 may
Image: total coronavirus patient treated in uttarakhand 23 may (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के लिए कोरोनावायरस के मोर्चे पर आज एक राहत भरी खबर सामने आई है। आज भले ही 3050 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 6173 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 247603 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी पूरे उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 54735 एक्टिव के बचे हुए हैं। आज अल्मोड़ा जिले से 176, बागेश्वर जिले से 200, चमोली जिले से 6, चंपावत जिले से 57, देहरादून जिले से 3133, हरिद्वार जिले से 909, नैनीताल जिले से 389, पौड़ी गढ़वाल से 351, पिथौरागढ़ से 101, रुद्रप्रयाग से 274, टिहरी गढ़वाल से 34, उधम सिंह नगर से 89 और उत्तरकाशी से 454 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। कुल मिलाकर आज 6173 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उम्मीद करते हैं कि अब हर दिन ऐसे ही खबर सुनने को मिले। आगे देखिए कि उत्तराखंड के हर जिले से अब तक कितने मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: वैज्ञानिकों का दावा, महाकुंभ से फैला कोरोना संक्रमण..संतों ने शोध को बताया गलत
उत्तराखंड में 247603 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 7152 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 3396 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 7617 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 5778 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 89843 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 37147 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 30890 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 9972 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 6091 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 5010 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 8377 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 26878 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 9452 मरीज स्वस्थ हुए