उत्तराखंड बागेश्वरMany children coronavirus infected in Uttarakhand

उत्तराखंड: 7 दिन के भीतर 10 साल से छोटे 475 बच्चे कोरोना पॉजिटिव..सावधान रहें

उत्तराखंड (Coronavirus in uttarakhand) में एक हफ्ते के भीतर 10 साल से कम उम्र के 475 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं पिछले 7 दिनों में 10 से 19 वर्ष तक के 2178 बच्चे इस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।

Coronavirus in uttarakhand: Many children coronavirus infected in Uttarakhand
Image: Many children coronavirus infected in Uttarakhand (Source: Social Media)

बागेश्वर: कोरोना की दूसरी लहर प्रदेश में हाहाकार मचा रही है। महामारी का प्रकोप केवल बुजुर्गों या युवाओं में नहीं बल्कि छोटे बच्चों में भी नजर आ रहा है। वहीं माना जा रहा है कि पूरे भारत में तीसरी लहर भी जल्द दस्तक दे सकती है। हर किसी को बस यही डर है कि तीसरी लहर के दस्तक देने के बाद आखिर क्या होगा। माना जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए बेहद घातक साबित होने वाली है और तीसरी लहर में बच्चे सबसे अधिक प्रभावित होंगे। मगर उत्तराखंड में कोरोनावायरस अभी से हालात खराब होते दिखाई दे रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में भी बच्चे संक्रमण से दूर नहीं है। उत्तराखंड में तेजी से बच्चे संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं जो कि बेहद चिंताजनक है। आंकड़ों की बात करें तो पिछले 7 दिनों में उत्तराखंड में कुल 2,653 बच्चे इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। 9 साल से कम उम्र के कुल 475 बच्चे इस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इन सभी बच्चों की उम्र 10 साल से कम है। वहीं 10 से 19 साल के 2178 बच्चे पिछले हफ्ते में संक्रमित हुए हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाले ध्यान दें..RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट के बिना NO ENTRY
वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने का खतरा सबसे ज्यादा है और सबसे अधिक छोटे बच्चे इस लहर से प्रभावित होंगे मगर उत्तराखंड में तो हालात अभी से बेकाबू होते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की ओर गौर करें तो उत्तराखंड में अब तक 10 साल से कम उम्र के कुल 475 बच्चे एक हफ्ते में संक्रमित हुए हैं जबकि 10 से 19 साल के बीच में 2178 बच्चे इस हफ्ते संक्रमित हुए हैं। आपको बता दें कि राज्य में अब तक 9 साल से कम उम्र के कुल 5615 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं जबकि 10 से 19 साल के कुल 24,124 बच्चे इस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इसका मतलब है कि 9 साल से कम उम्र के तकरीबन 50 से ज्यादा बच्चे रोज संक्रमित हो रहे हैं तो वहीं 10 से 19 साल तक के 200 बच्चे रोजाना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। राज्य में जिस तेजी से बच्चे पॉजिटिव पाए जा रहे हैं वो बेहद चिंताजनक है जिस कारण स्वास्थ्य विभाग टेंशन में आ रखा है। तीसरी लहर के दस्तक देने से यह बेहद जरूरी है कि सरकार उत्तराखंड में इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान दिया जाए ताकि कम से कम बच्चे संक्रमण की चपेट में आएं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में आज से तीसरे चरण का कर्फ्यू शुरू, 1 दिन खुलेंगी दुकानें..पढ़िए गाइडलाइन
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 315590 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 10108
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 4978
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 10505
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 6927
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 106063
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 48078
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 36295
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 16205
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 8064
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 7748
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 14343
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 34890
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11386