उत्तराखंड हरिद्वारJwalapur MLA Suresh Rathore Video Case

उत्तराखंड: BJP विधायक का वीडियो बनाकर मांगे 30 लाख रुपये..हिरासत में 4 ब्लैकमेलर

ज्वालापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर (Jwalapur MLA Suresh Rathore Video) का एक वीडियो बनाया गया। इसके बाद विधायक को ब्लैकमेल कर 30 लाख रुपये की मांग भी की गई।

Haridwar News: Jwalapur MLA Suresh Rathore Video Case
Image: Jwalapur MLA Suresh Rathore Video Case (Source: Social Media)

हरिद्वार: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक न्यूज रिपोर्ट के हवाले से खबर हरिद्वार जिले से है, जहां ज्वालापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर का एक वीडियो बनाया गया। इसके बाद विधायक को ब्लैकमेल कर 30 लाख रुपये की मांग भी की गई। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में चार युवकों को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि इन ब्लैकमेलर्स में से दो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जबकि दो हरिद्वार के ही हैं। हालांकि जिस कथित अश्लील वीडियो के जरिए ये ब्लैकमेलिंग की बात की गई है, खबर है कि उसमें विधायक नजर नहीं आ रहे। हालांकि विधायक पर एक महिला आरोप लगाती हुई नजर आ रही है और कह रही है कि उसके साथ गलत काम किया गया। बीजेपी विधायक ने ही पुलिस को शिकायत की थी और इसके बाद 4 युवकों को हिरासत में लिया गया। खबर है कि पुलिस अब इन्हें गिरफ्तार कर सकती है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है लेकिन माना जा रहा है कि यह लोग विधायक को पिछले कुछ दिनों से ब्लैकमेल कर रहे थे। अब सवाल यह है कि क्या विधायक कि यह कथित अश्लील सीडी असली है या फिर उसे एडिट करके बनाया गया है? फिलहाल यह देखना है कि इस मामले का सच क्या निकल कर सामने आता है। सवाल यह भी है कि क्या पुलिस असल मुजरिम को पकड़ने में कामयाब हो पाएगी?
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: ओडर गांव के थराली में 7 साल की बच्ची की मौत..पूरे गांव का होगा कोरोना टेस्ट