उत्तराखंड देहरादूनDead body of a youth found in the forest of Dehradun Army firing range

देहरादून: जंगल में पेड़ से लटकी मिली 25 साल के युवक की लाश..इलाके में हड़कंप

आर्मी फायरिंग रेंज के अंदर जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। युवक की पहचान योगेश कुमार के रूप में हुई है।

Dead body of Dehradun Raipur youth: Dead body of a youth found in the forest of Dehradun Army firing range
Image: Dead body of a youth found in the forest of Dehradun Army firing range (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है। यह खबर देहरादून के रायपुर थाना इलाके से है। यहां आर्मी फायरिंग रेंज के अंदर जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। युवक की पहचान योगेश कुमार के रूप में हुई है। योगेश कुमार शिवलोक कॉलोनी थाना रायपुर के दिनेश ठाकुर का पुत्र था। महज 25 वर्ष की आयु के योगेश कुमार का शव पेड़ से लटके मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि योगेश ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि रायपुर थाना इलाके में आर्मी फायरिंग रेंज के अंदर एक शव पेड़ से लटक रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक सूखे पेड़ पर करीब 10 फीट ऊंचाई पर एक युवक का शव लटका है। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और उसके बाद शव की शिनाख्त की गई। बताया जा रहा है कि योगेश कुमार बीते 2 दिनों से लापता था और घरवाले लगातार उसकी तलाश में थे। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि योगेश ने आत्महत्या की है या फिर यह हत्या है। योगेश के परिवार को इस बात की खबर कर दी गई है और इसके बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 12 अस्पतालों में होगा ब्लैक फंगस का इलाज..दो मिनट में पढ़िए पूरी लिस्ट