उत्तराखंड देहरादूनtotal coronavirus patient treated in uttarakhand 26 may

उत्तराखंड में कम होने लगा कोरोना का असर, हर दिन दोगुने मरीज स्वस्थ..देखिए लेटेस्ट रिपोर्ट

उत्तराखंड कर्फ्यू का असर दिख रहा है। जहां बीच में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार छू चुका था, वो अब घर रहा है। देखिए लेटेस्ट रिपोर्ट

Coronavirus in uttarakhand: total coronavirus patient treated in uttarakhand 26 may
Image: total coronavirus patient treated in uttarakhand 26 may (Source: Social Media)

देहरादून: राहत की बात है कि उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़ों में सुधार हो रहा है। उत्तराखंड के लिए कोरोनावायरस के मोर्चे पर आज एक बार फिर राहत भरी खबर सामने आई है। आज भले ही 2991 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 4854लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 266182 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी पूरे उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 43520 एक्टिव के बचे हुए हैं। बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा जिले से 354, बागेश्वर जिले से 146, चमोली जिले से 167, चंपावत जिले से 108, देहरादून जिले से 1314, हरिद्वार जिले से 494, नैनीताल जिले से 412, पौड़ी गढ़वाल से 364, पिथौरागढ़ से 158, रुद्रप्रयाग से 77, टिहरी गढ़वाल से 46, उधम सिंह नगर से 1052 और उत्तरकाशी से 162 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। उम्मीद करते हैं कि अब हर दिन ऐसे ही खबर सुनने को मिले। आगे देखिए कि उत्तराखंड के हर जिले से अब तक कितने मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में 2991 लोग कोरोना पॉजिटिव, 53 लोगों की मौत..4854 लोग स्वस्थ
उत्तराखंड में 266182 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 7953 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 3798 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 8161 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 6004 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 96868 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 38554 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 32820 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 10708 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 6703 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 5564मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 8989 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 30030 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 10030 मरीज स्वस्थ हुए

ये भी पढ़ें: