उत्तराखंड पिथौरागढ़Dead body seen in Pithoragarh river

उत्तराखंड: नदी में तैर रही अधजली लाश..आस-पास के गांवों में मचा हड़कंप

पिथौरागढ़ की पंपिंग योजना के निकट नदी में बहता हुआ आया अधजला शव। शव के कोरोना संक्रमित होने की आशंका-

Pithoragarh News: Dead body seen in Pithoragarh river
Image: Dead body seen in Pithoragarh river (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ से बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है। पिथौरागढ़ में हाल ही में तब हड़कंप मच गया जब पिथौरागढ़ की पंपिंग योजना के निकट नदी में एक अधजला शव बहता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया। अभी तक यह भी पता नहीं लग सका है कि यह लाश कहां से आई है। हालांकि यह निश्चित रूप से तो नहीं कहा जा सकता मगर ऐसा माना जा रहा है कि दाह संस्कार के वक्त कोई इस लाश को अधजला छोड़ कर चला गया होगा। सबसे बड़ा सवाल जो लोगों के मन में इस समय उठ रहा है वह है कि क्या यह लाश किसी कोरोना संक्रमित की तो नहीं है। दरअसल जिस जगह पर यह अधजली लाश बहते हुए आई है उस स्थान के समीप कोरोना संक्रमित के शवों को जलाया जाता है। ऐसे में वहां पर लोगों के मन में तमाम सवाल-जवाब उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में 2991 लोग कोरोना पॉजिटिव, 53 लोगों की मौत..4854 लोग स्वस्थ
इस पूरे मामले की गहराई से जांच-पड़ताल की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह अधजली हुई लाश आखिर किसकी है। वहीं एसडीएम सदर पिथौरागढ़ तुषार सैनी ने इस लाश के कोरोना संक्रमित होने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है। डीएम का कहना है यह लाश कोरोना संक्रमित की नहीं है। दरअसल जिस जगह पर यह लाश मिली है उस जगह के पास कोरोना संक्रमितों के शवों को जलाया जाता है। मगर वहां पर एक टीम तैनात है जो कि शवों पर पूरी तरह से नजर रख रही है। डीएम ने इस लाश के कोरोना संक्रमित होने से साफ तौर पर इंकार किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह शव ऊपर से बहकर आया है। अब यह शव कहां से आया है और यह शव किसका है इन सवालों के जवाब ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है और पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है।