उत्तराखंड उत्तरकाशीtotal coronavirus patient treated in uttarakhand 27 may

गुड न्यूज: उत्तराखंड में थमने लगा कोरोना, आज भी दोगुने मरीज स्वस्थ..देखिए लेटेस्ट रिपोर्ट

उत्तराखंड कर्फ्यू का असर दिख रहा है। जहां बीच में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार छू चुका था, वो अब घर रहा है। देखिए लेटेस्ट रिपोर्ट

Coronavirus in uttarakhand: total coronavirus patient treated in uttarakhand 27 may
Image: total coronavirus patient treated in uttarakhand 27 may (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: राहत की बात है कि उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़ों में सुधार हो रहा है। उत्तराखंड के लिए कोरोनावायरस के मोर्चे पर आज एक बार फिर राहत भरी खबर सामने आई है। आज भले ही 2146 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 6306 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 272428 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी पूरे उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 39177 एक्टिव के बचे हुए हैं। कोरोनावायरस के मोर्चे पर उत्तराखंड लगातार जंग जीतता भी दिख रहा है। बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 6306 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं। बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा जिले से 191, बागेश्वर जिले से 88, चमोली जिले से 283, चंपावत जिले से 76, देहरादून जिले से 1383, हरिद्वार जिले से 369, नैनीताल जिले से 620, पौड़ी गढ़वाल से 909, पिथौरागढ़ से 83, रुद्रप्रयाग से 419, टिहरी गढ़वाल से 742, उधम सिंह नगर से 922 और उत्तरकाशी जिले से 221 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं। उम्मीद करते हैं कि अब हर दिन ऐसे ही खबर सुनने को मिले। आगे देखिए कि उत्तराखंड के हर जिले से अब तक कितने मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में आज 2146 लोग कोरोना पॉजिटिव, 81 लोगों की मौत..6306 लोग स्वस्थ
उत्तराखंड में 272488 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 8144 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 3886 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 8444 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 6080 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 98251 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 38923 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 33440 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 11617 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 6786 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 5983 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 9731 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 30952 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 10251 मरीज स्वस्थ हुए