उत्तराखंड देहरादूनtotal coronavirus patient treated in uttarakhand 28 may

जीतेगा उत्तराखंड: आज 3 गुना से ज्यादा लोग स्वस्थ, सुधर रहा है आंकड़ा..देखिए लेटेस्ट रिपोर्ट

उत्तराखंड कर्फ्यू का असर दिख रहा है। जहां बीच में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार छू चुका था, वो अब कंट्रोल में है। देखिए लेटेस्ट रिपोर्ट

Coronavirus in uttarakhand: total coronavirus patient treated in uttarakhand 28 may
Image: total coronavirus patient treated in uttarakhand 28 may (Source: Social Media)

देहरादून: राहत की बात है कि उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़ों में सुधार हो रहा है। उत्तराखंड के लिए कोरोनावायरस के मोर्चे पर आज एक बार फिर बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। आज भले ही 1942 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 7028 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 279516 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी पूरे उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 33994 एक्टिव के बचे हुए हैं।आज अच्छी खबर यह है कि बीते 24 घंटे में 7028 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं। बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा जिले से 307, बागेश्वर जिले से 147, चमोली जिले से 102, चंपावत जिले से 90, देहरादून जिले से 847, हरिद्वार के लिए से 456, नैनीताल जिले से 543, पौड़ी गढ़वाल से 682, पिथौरागढ़ से 206, रुद्रप्रयाग से 222, टिहरी गढ़वाल से 1569, उधम सिंह नगर से 1779 और उत्तरकाशी से 78 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं। उम्मीद करते हैं कि अब हर दिन ऐसे ही खबर सुनने को मिले। आगे देखिए कि उत्तराखंड के हर जिले से अब तक कितने मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में आज 1942 लोग कोरोना पॉजिटिव, 52 लोगों की मौत..7028 लोग स्वस्थ
उत्तराखंड में 279516 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 8451 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 4033 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 8546 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 6170 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 99098 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 39379 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 33983 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 12299 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 6992 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 6205 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 11300 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 32731 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 10329 मरीज स्वस्थ हुए