पौड़ी गढ़वाल: मानसून आने में थोड़ा वक्त बाकी है, लेकिन पहाड़ में अभी से तबाही मचने लगी है। मई में टिहरी, उत्तरकाशी और अल्मोड़ा में बादल फटने की घटनाएं हुईं। अब पौड़ी गढ़वाल बारिश के बाद मची तबाही का गवाह बना है। यहां तड़के करीब साढ़े तीन बजे बादल फटने की घटना हुई। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन क्षेत्र में भारी तबाही मची है। दो दुपहिया वाहन लापता हैं। सैलाब आने के बाद एक गोशाला में तीन मवेशी फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित निकाला जा चुका है। क्षेत्र में राहत कार्य जारी है। बता दें कि शुक्रवार रात से पहाड़ में बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी राजधानी देहरादून सहित उत्तराखंड के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। रविवार तड़के भी भारी बारिश का दौर जारी रहा। आगे देखिए तस्वीरें