उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand Coronavirus latest update 6 pm 20 may

राहत: उत्तराखंड में आज 1000 से कम मरीज कोरोना पॉजिटिव..दो हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ

आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 के नीचे आ गया है। आज की बड़ी खबर ये है कि आज उत्तराखंड में 981 संक्रमित मरीज मिले।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus latest update 6 pm 20 may
Image: uttarakhand Coronavirus latest update 6 pm 20 may (Source: Social Media)

देहरादून: लीजिए..लंबे वक्त बाद राहत की खबर आई है। आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 के नीचे आ गया है। आज की बड़ी खबर ये है कि आज उत्तराखंड में 981 संक्रमित मरीज मिले। इसके अलावा राहत की बात ये भी है कि उत्तराखंड में अब मौतों का आंकड़ा भी लगातार गिर रहा है। आज उत्तराखँड में 36 मरीजों की मौत हुई है। आज दोगुने से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। जी हां बीते 24 घंटे में 2062 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। हालांकि अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि प्रदेश में 27216 एक्टिव केस है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो देहरादून में 279, चंपावत में 13, चमोली में 93, बागेश्वर में 42, अल्मोड़ा में 137, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 113, पौड़ी गढ़वाल में 32, पिथौरागढ़ में 26, रुद्रप्रयाग में 18 टिहरी गढ़वाल में 25, उधम सिंह नगर में 58 और उत्तरकाशी में 28 मरीज पॉजिटिव मिले।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: जंगल में चारा लेने गए बुजुर्ग को हाथी ने मार डाला..मचा हड़कंप