उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand Coronavirus latest update 7 30 pm 3 jun

बड़ी राहत: उत्तराखंड में आज 589 मरीज कोरोना पॉजिटिव.. 3 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ

आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा नीचे आ गया है। आज की बड़ी खबर ये है कि आज उत्तराखंड में 589 संक्रमित मरीज मिले।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus latest update 7 30 pm 3 jun
Image: uttarakhand Coronavirus latest update 7 30 pm 3 jun (Source: Social Media)

देहरादून: लीजिए..लंबे वक्त बाद राहत की खबर आई है। आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 589 आ गया है। ये आज की अच्छी खबर है कि आज उत्तराखंड में कुल 589 संक्रमित मरीज मिले। इसके अलावा राहत की बात ये भी है कि उत्तराखंड में अब मौतों का आंकड़ा भी लगातार गिर रहा है। आज उत्तराखँड में 31 मरीजों की मौत हुई है। आज तीन गुने से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। जी हां बीते 24 घंटे में 3354 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। हालांकि अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि प्रदेश में 22530 एक्टिव केस है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो देहरादून में 136, चंपावत में 02, चमोली में 50, बागेश्वर में 17, अल्मोड़ा में 46, हरिद्वार में 104, नैनीताल में 75, पौड़ी गढ़वाल में 12, पिथौरागढ़ में 22, रुद्रप्रयाग में 13 टिहरी गढ़वाल में 21, उधम सिंह नगर में 70 और उत्तरकाशी में 21 मरीज पॉजिटिव मिले। आगे देखिये सभी जिलों के आंकड़े..

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में अनलॉक की तैयारी, इन 5 जिलों से हो सकती है शुरुआत

अब उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 332067 मामले

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 11271
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 5464
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 11717
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 7221
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 109114
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 49917
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 38042
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 17165
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 9379
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 8382
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 15349
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 37055
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11991