उत्तराखंड नैनीतालFormer student union president Gaurav Furtyal died

उत्तराखंड: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव ने फांसी लगाकर जान दी..फंदे से लटकी मिली लाश

रामनगर कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके गौरव फर्त्याल माता-पिता के इकलौते बेटे थे। छात्र राजनीति में उनकी मजबूत पकड़ थी, फिर ऐसी कौन सी वजह थी जिसने गौरव को जान देने पर मजबूर कर दिया।

Nainital News: Former student union president Gaurav Furtyal died
Image: Former student union president Gaurav Furtyal died (Source: Social Media)

नैनीताल: नैनीताल में छात्र नेता गौरव फर्त्याल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गौरव छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके थे। छात्र राजनीति में उनकी मजबूत पकड़ थी, फिर ऐसी कौन सी वजह थी जिसने गौरव को जान देने पर मजबूर कर दिया। इसी तरह के कई सवाल हर किसी को परेशान किए हुए हैं। गौरव की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हर कोई सदमे में है। गौरव अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। परिवार वाले उन पर जान छिड़कते थे, उसकी हर इच्छा पूरी की जाती थी, लेकिन न जाने ऐसी कौन सी परेशानी थी जो गौरव को भीतर ही भीतर खाए जा रही थी। घटना रामनगर के ग्राम छोई की है। यहां 24 साल के छात्र नेता गौरव फर्त्याल अपने परिवार संग रहते थे। बीती रात 2 बजे गौरव ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने गौरव के शव को फंदे पर लटकते देखा, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ का कुतग्यलि Boy..दीपक चमोली के बारे में कुछ खास बातें जानिए
उन्होंने गौरव को किसी तरह नीचे उतारा और तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। गौरव की सांसें थम गई थीं। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरव फर्त्याल छोई निवासी यशवंत फर्त्याल के इकलौते पुत्र थे। वर्ष 2016 में गौरव रामनगर महाविद्यालय में एनएसयूआई के छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुके थे। छात्र राजनीति में गौरव की मजबूत पकड़ थी। गौरव के निधन के बाद महाविद्यालय के छात्र भी सदमे में हैं। माता-पिता के आंसू नहीं थम रहे। इधर, घटना की वजह का पता नहीं चल सका है। गौरव की मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है, जिनके जवाब मिलने बाकी है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मामले की तफ्तीश जारी है।