उत्तराखंड देहरादून619 new cases of corona in Uttarakhand today 6 30 pm 5 jun

उत्तराखंड में आज 619 मरीज कोरोना पॉजिटिव.. 2 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ

आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 619 रहा, 2531 स्वस्थ हुए और 16 लोगों की जान चली गयी..

Coronavirus in uttarakhand: 619 new cases of corona in Uttarakhand today 6 30 pm 5 jun
Image: 619 new cases of corona in Uttarakhand today 6 30 pm 5 jun (Source: Social Media)

देहरादून: आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 619 रहा है। इसके अलावा उत्तराखंड में अब मौतों का आंकड़ा 16 रहा है। उत्तराखंड में अब कोरोना के एक्टिव केस 17305 हैं। आज चार गुने से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। जी हां बीते 24 घंटे में 2531 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। हालांकि अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि प्रदेश में 17305 एक्टिव केस हैं। उत्तराखंड में रिकवरी का प्रतिशत 91.03% है, और कोरोना टेस्टिंग के लिए गए सैंपल के पॉजिटिव आने का प्रतिशत 6.76% है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो देहरादून में 127, चंपावत में 07, चमोली में 42, बागेश्वर में 09, अल्मोड़ा में 118, हरिद्वार में 98, नैनीताल में 83, पौड़ी गढ़वाल में 23, पिथौरागढ़ में 20, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी गढ़वाल में 29, उधम सिंह नगर में 31 और उत्तरकाशी में 22 मरीज पॉजिटिव मिले। आगे देखिये सभी जिलों के आंकड़े

ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 333578 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 11485
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 5488
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 11813
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 7251
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 109444
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 50127
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 38252
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 17232
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 9450
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 8425
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 15424
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 37162
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 12025
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में आज 892 मरीज कोरोना पॉजिटिव.. 4 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ