उत्तराखंड देहरादूनChief Minister Tirath Singh Rawat in Delhi

उत्तराखंड: CM ने रक्षा मंत्री, जल मंत्री और CDS बिपिन रावत से की मुलाकात..इन बातो पर चर्चा

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय रक्षा मंत्री, केन्द्रीय जल मंत्री और सीडीएस बिपिन रावत से मुलाकात की।

Tirath Singh Rawat Rajnath Singh: Chief Minister Tirath Singh Rawat in Delhi
Image: Chief Minister Tirath Singh Rawat in Delhi (Source: Social Media)

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। ऋषिकेश एवं हल्द्वानी में डीआरडीओ के माध्यम से एक -एक कोविड केयर सेंटर की स्थापना करवाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा की इन कोविड केयर सेंटरों में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र यह उत्तराखंड के लिए एक बड़ी सौगात है। मुलाकात के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और यहां के सीमांत जिले सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उत्तराखँड के लिए केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को हर संभव मदद दी जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से उनके आवास पर भेंट की। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत राज्य में 6 लाख 60 हजार से अधिक पेयजल के कनेक्शन दिए जा चुके हैं।15 अगस्त 2019 को जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जल जीवन मिशन की घोषणा की थी, तब राज्य में 08 प्रतिशत व्यक्तिगत घरेलू जल संजयोजन से आच्छादित था, जो अब बढ़कर 45 प्रतिशत हो गया है। राज्य में प्रत्येक ग्रामीण परिवार को मात्र 01 रुपए में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से लखवाड़ परियोजना के लिए कैबिनेट कमिटी की अनुमति के लिए भी अनुरोध किया। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि केंद सरकार द्वारा राज्य सरकार को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसके अलावा नई दिल्ली में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत से उनके आवास पर भेंट की। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री एवं सी.डी.एस के बीच उत्तराखंड में रक्षा निर्माण और एयरोस्पेस निर्माण के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए चर्चा की गई। इस संबंध में जल्द ही उत्तराखंड से एक प्रतिनिधिमंडल सी.डी.एस श्री बिपिन रावत से मिलेगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से यूपी जाने वाले ध्यान दें..71 जिलों को मिली कर्फ्यू से छूट, 4 जिलों में पाबंदी जारी