उत्तराखंड देहरादूनTraders will demonstrate protest in Dehradun

देहरादून में व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी..थाली बजाकर करेंगे प्रदर्शन

गाइडलाइन का विरोध कर रहे व्यापारियों ने दून उद्योग व्यापार मंडल की वर्चुअल बैठक में अहम निर्णय लिया है।

uttarakhand curfew guideline: Traders will demonstrate protest in Dehradun
Image: Traders will demonstrate protest in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: सरकार ने भले ही कोरोना कर्फ्यू को 15 जून तक बढ़ा दिया गया है। सरकार द्वारा गाइडलाइन भी जारी की गई लेकिन व्यापारी नाराज हैं। गाइडलाइन का विरोध कर रहे व्यापारियों ने दून उद्योग व्यापार मंडल की वर्चुअल बैठक में अहम निर्णय लिया है। खबर है कि आज व्यापारी सरकार के किसी संशोधन वाले फैसले के आने का इंतजार करेंगे। अगर व्यापारियों के मन मुताबिक संशोधन नहीं हुआ तो कल से दुकानदार अपनी बन्द दुकानों के आगे खड़े होकर दुकाने खोलने की मांग करेंगे। साथ ही व्यापार संघ ने फैसला लिया है कि काला बैनर लगाएंगे और प्रतिदन 11 बजे परिवार समेत बन्द दुकान पर आकर थाली बजाकर प्रदर्शन करेंगे। दून उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्य्क्ष सिदार्थ अग्रवाल ने बताया है कि सरकार से अपनी वाजिब मांगो को लेकर मिले थे लेकिन निर्णय नही हो सका है लिहाज़ा ये निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक उत्तराखंड में कर्फ्यू के दौरान पीडीएस राशन के सस्ते गल्ले की दुकानें 8 जून से 15 जून तक सुबह 8:00 बजे से सुबह 12:00 बजे तक खुली रहेंगी।
राशन की दुकाने और किराने के सामान की दुकान है और जनरल स्टोर 9 जून और 14 जून को 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुलेंगे।
स्टेशनरी और किताबों की दुकानें 9 जून और 14 जून को 8:00 बजे से 1:00 बजे तक खुलेंगे।
खाद्य पैकेजिंग की दुकानें, कपड़ा रेडीमेड, दर्जी की दुकानें, चश्मे की दुकानें, साइकिल स्टोर, औद्योगिक मशीनरी, मोटर पार्ट्स की दुकानें और ड्राई क्लीनर्स की दुकानें 11 जून को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुली रहेंगी।
फोटोकॉपी की दुकानें, टिंबर मर्चेंट की दुकानें 9 जून 2021 सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुली रहेंगी।
शराब एवं मदिरा की दुकानें 9 जून, 11 जून और 14 जून को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुली रहेंगी।
होटल रेस्टोरेंट भोजनालय आंखों से सिर्फ खाद्य पदार्थ की होम डिलीवरी की अनुमति होगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अनिश्चितकाल के लिए बंद हुआ विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम..जानिए वजह