उत्तराखंड बागेश्वरAmbulance narrowly saved after falling into a ditch in Bageshwar

पहाड़ में बड़ा हादसा होने से टला..अनियंत्रित होकर नदी की तरफ लटकी एंबुलेंस, सूझबूझ से बची जान

अगर चालक वक्त पर ब्रेक नहीं लगाता तो एंबुलेंस सीधे सरयू नदी में जा सकती थी। फिलहाल एंबुलेंस चालक सुरक्षित है।

Bageshwar News: Ambulance narrowly saved after falling into a ditch in Bageshwar
Image: Ambulance narrowly saved after falling into a ditch in Bageshwar (Source: Social Media)

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक बड़ी खबर है। सरयू नदी में एक एंबुलेंस चालक की सूझबूझ की वजह से गिरने से बच गई। अगर चालक वक्त पर ब्रेक नहीं लगाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि बागेश्वर में एक 108 एंबुलेंस एक मरीज को लेने चौरासी जा रही थी। मरीज की जान बचानी थी इसलिए एंबुलेंस तेज रफ्तार में थी। उधर विकास भवन के समीप सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगे थे। चालक को वो दिखे नहीं और स्पीड ब्रेकर की वजह से एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई। इसके बाद एंबुलेंस सरयू नदी की तरफ लटककर अटक गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही पुलिस को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची। क्रेन और जेसीबी की मदद से 108 एंबुलेंस को बाहर निकाला गया। जिस वक्त हादसा हुआ एंबुलेंस में चालक के अलावा कोई और मरीज नहीं था। अगर चालक वक्त पर ब्रेक नहीं लगाता तो एंबुलेंस सीधे सरयू नदी में जा सकती थी। फिलहाल एंबुलेंस चालक सुरक्षित है। एंबुलेंस को जेसीबी और क्रेन की मदद से निकाल लिया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पहाड़ से गिरा विशाल पत्थर, चमत्कार से बची बाइक सवार की जान..देखिए वीडियो