उत्तराखंड अल्मोड़ाCar fell into a ditch in Almora

दिल्ली से पहाड़ जा रहा था परिवार..गहरी खाई में गिरी कार, किस्मत से बची सभी की जान

बताया जा रहा है कि चालक चंदन सिंह दिल्ली से एक ही परिवार के 4 सदस्यों को लेकर बागेश्वर की ओर जा रहा था। आगे पढ़िए

Car in almora ditch: Car fell into a ditch in Almora
Image: Car fell into a ditch in Almora (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक बड़ी खबर है। यहां भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शुक्र रहा कि कार नीचे ढलान में अटक गई, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हादसे में वाहन चालक को गंभीर चोट आई है जबकि वाहन में सवार अन्य 4 लोग सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि चालक चंदन सिंह दिल्ली से एक ही परिवार के 4 सदस्यों को लेकर बागेश्वर की ओर जा रहा था। हादसा कैसे हुआ? फिलहाल इसके स्पष्ट कारण मालूम नहीं चल सके है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर निगलाट के पास कार संख्या एचआर-61 डी-2951 अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि कार खाई में गिरने के बाद नीचे ढलान में अटक पड़ी। हादसे में वाहन चालक चंदन सिंह उम्र 46 वर्ष को गंभीर चोट आई है। जबकि विसम्‍भर दत्त सती उम्र 42, सीता पत्नी विसम्‍भर दत्त उम्र 40, खुशबू पुत्री विसम्‍भर दत्त उम्र 14, नीरज पुत्र विसम्‍भर दत्त उम्र 11 घायल हो गए। सूचना पर कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुँची। घायलों को खाई से निकालकर 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली पहुंचाया। जहां सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया। चंदन की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर सस्पेंस बरकरार, तैयारियों को लग सकता है बड़ा झटका