उत्तराखंड देहरादूनBig decisions in Tirath cabinet meeting June 25

बड़ी खबर: CM तीरथ कैबिनेट में लिए गए बड़े फैसले..2 मिनट में आप भी पढ़ लीजिए

देहरादून में तीरथ कैबिनेट की मीटिंग खत्म हुई। इस मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए हैं..आप भी पढ़ लीजिए

Tirath cabinet meeting June 25: Big decisions in Tirath cabinet meeting June 25
Image: Big decisions in Tirath cabinet meeting June 25 (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में आज तीरथ कैबिनेट की मीटिंग खत्म हुई। इस मीटिंग पर कई मुद्दो पर चर्चा की गई। आपदा और कोरोना पर सरकार का फोकस दिखा। आप भी पढ़िए कि तीरथ कैबिनेट की मीटिंग में क्या क्या हुआ।
1- नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा
2- 1 जुलाई से 3 जिलों चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के लिए चार धाम यात्रा को लेकर गाइडलाइन जारी होगी। इसके बाद परिस्थितियों को देखने के बाद आगे का फैसला लेगा। कोविड नेगिटिव रिपार्ट यात्रा के लिए अनिवार्य होगी।
3- चार धाम यात्रा को लेकर क्या तैयारियां होनी चाहिए, इसके दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त होंगे और वो इसकी निगरानी करेंगे।
4- चार धाम यात्रा से जुड़े तीर्थ पुरोहितों को भी वैक्सीनेट किया जाएगा
5- भागीरथी और अलकनंदा नदी के किनारे के तटों को बाड़ मैदान परिदान। उत्तरकाशी, हरिद्वार के बाद अब टिहरी, देवप्रयाग, श्रीनगर, ऋषिकेश, गंगोत्री, चमोली में होगा बाड़ मैदान क्षेत्र घोषित
6- औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों का वेतन निर्धारित होगा। इसके अलावा ओवरटाइम का भी वेतन मिलेगा।
7- सेलाकुई स्थित लैंडा कंपनी को जाने वाली विद्युत आपूर्ति लाइन को अंडरग्राउंड किया जाएगा
8- टाटा मोटर्स पंतनगर को एंबुलेंस तैयार करने की मंजूरी मिली। टाटा मैजिक वाहन में एंबुलेंस तैयार किए जाएंगे।
9- संविदा कर्मचारियों के जरिए भी टाटा मोटर्स काम करा सकता है। मानदेय स्थाई होगा और अनुभवी कर्मचारियों के साथ काम होगा
10- निर्धारित दोनों पारियों के बीच में कार्य करने का विराम का समय होगा निर्धारित
11- वेट से संबंधित केस जो निर्धारण की समय सीमा 30 अप्रैल की जगह 30 सितंबर तक बढ़ाई गई यह केवल 2017-18 के मामलों के लिए होगा
यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में आज 128 लोग कोरोना पॉजिटिव, 2 मौत..228 लोग स्वस्थ