उत्तराखंड देहरादूनCurfew extended till 6th July in Uttarakhand

बड़ी खबर: उत्तराखंड में 6 जुलाई तक बढ़ाया गया कर्फ्यू

उत्तराखंड में 6 जुलाई तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। हालांकि कर्फ्यू में कई तरह की छूट दे दी गई है। पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand Curfew: Curfew extended till 6th July in Uttarakhand
Image: Curfew extended till 6th July in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में 6 जुलाई तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। हालांकि कर्फ्यू में कई तरह की छूट दे दी गई है। दुकानों के खुलने का समय सुबह 5:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक कर दिया गया है। अब राज्य में 2 दिन यानी शनिवार और रविवार के लिए पर्यटक स्थल भी खोल दिए गए हैं। कोचिंग सेंटर और जिम भी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। बाजार 6 दिन खुलेंगे लेकिन मंगलवार को सभी बाजार बंद रहेंगे। पर्यटक स्थलों में साप्ताहिक बंदी मंगलवार और बुधवार को होगी। बाहरी प्रदेशों से उत्तराखंड में आने वाले लोगों को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके अलावा 72 घंटे पहले की नेगेटिव rt-pcr जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 1 जुलाई से चार धाम यात्रा की तैयारी, जानिए क्या होंगे नियम