उत्तराखंड देहरादूनRecruitment will be done in Uttarakhand Higher Education Department

उत्तराखंड रोजगार समाचार: अलग अलग विभागों में 694 पदों पर होंगी भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्ष के पदों को भरने की जिम्मेदारी राज्य लोक सेवा आयोग को दी गई है, जबकि समूह-ग के पदों पर राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती कराएगा। आगे जानिए भर्ती से जुड़ी हर डिटेल

Uttarakhand employment news: Recruitment will be done in Uttarakhand Higher Education Department
Image: Recruitment will be done in Uttarakhand Higher Education Department (Source: Social Media)

देहरादून: अनलॉक की शुरुआत के साथ ही सरकारी भर्तियों पर लगा लॉक भी खुलने लगा है। राज्य सरकार ने अलग-अलग विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के एक हजार से ज्यादा पदों को भरने की तैयारी शुरू हो गई है। अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना पूरा करना चाहते हैं या फिर लाइब्रेरी मे सेवाएं देना चाहते हैं तो आज ही तैयारी शुरू कर दें। उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से 455 शिक्षकों और 25 पुस्कालयाध्यक्षों के पदों को भरा जाएगा। समूह-ग के 214 पदों पर भी भर्ती होनी है। शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्ष के पदों को भरने की जिम्मेदारी राज्य लोक सेवा आयोग को दी गई है, जबकि समूह-ग के पदों पर राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती कराएगा। आयोग को भर्ती के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। बीते महीने जून में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के खाली पदों पर तुरंत भर्ती की कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ में दुखद हादसा, सड़क पर पलटी टाटा सूमो..वाहन के नीचे दबने से युवक की दर्दनाक मौत
विभागीय मंत्री ने उच्च शिक्षा निदेशक को भर्ती के लिए संबंधित आयोगों को भर्ती अधियाचन भेजने के लिए कहा था। जिस पर विभाग ने अधियाचन भेज दिए हैं। अब राज्य लोक सेवा आयोग और राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इन पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। विभागीय मंत्री के निर्देश पर विश्वविद्यालयों ने भी खाली पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है। दून यूनिवर्सिटी ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। दूसरे विश्वविद्यालय भी कुछ दिनों में रिक्त पदों पर भर्ती शुरू करेंगे। राज्य विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 206 और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के 188 पद खाली हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उच्च शिक्षा में 1088 पदों पर बेरोजगारों की भर्ती का रास्ता तकरीबन साफ हो गया है। शिक्षकों के खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। साथ ही पुस्तकालयाध्यक्षों और समूह-ग के पदों पर भी भर्ती की जाएगी।