उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand-coronavirus-update-6-july

अभी-अभी: उत्तराखंड में आज 89 लोग कोरोना पॉजिटिव..03 मरीजों की मौत

आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 89 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 03 मरीजों की मौत हुई है।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand-coronavirus-update-6-july
Image: uttarakhand-coronavirus-update-6-july (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में अभी कोरोनावायरस पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ है । आप से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें। आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 89 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 03 मरीजों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में 101 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 1538 एक्टिव केस बचे हुए हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो देहरादून में आज 20, हरिद्वार में 15, नैनीताल में 14, पौड़ी गढ़वाल में 01, पिथौरागढ़ में 07, रुद्रप्रयाग में 02, टिहरी गढ़वाल में 06, उधम सिंह नगर में 03, उत्तरकाशी में 09, चंपावत में 06, चमोली में 0, बागेश्वर में 01 और अल्मोड़ा में 5 कोरोनावायरस संक्रमित मिले। अभी भी उत्तराखंड में कोरोनावायरस का असर दिख रहा है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: CM धामी ने मंत्रियों को बांटे विभाग, किसे मिला कौन सा विभाग? 2 मिनट में पढ़िए