उत्तराखंड देहरादूनCurfew guideline in Uttarakhand till July 20

उत्तराखंड में आज से 20 जुलाई तक कर्फ्यू, सुबह 8 से शाम 7 बजे तक खुलेंगे बाजार..पढ़िए गाइडलाइन

उत्तराखंड में 20 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। अब प्रदेश में बाजार सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे।

Uttarakhand Curfew: Curfew guideline in Uttarakhand till July 20
Image: Curfew guideline in Uttarakhand till July 20 (Source: Social Media)

देहरादून: कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा या नहीं, इसे लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। सोमवार को इसे लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई। अब प्रदेश में 20 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। हालांकि इस दौरान काफी रियायतें भी सरकार द्वारा दी गई हैं। कोरोना कर्फ्यू के दौरान सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक बाजार खुले रहेंगे। इसके अलावा एयरपोर्ट और हिल स्टेशन के लिए नियम बदले गये हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए निर्णय लेने का अधिकार जिलाधिकारियों को दिया गया है। डीएम कोरोना की स्थिति देखते हुए अपने स्तर पर निर्णय ले सकते हैं। विवाह समारोह और शवयात्रा में अधिकतम 50 लोग हिस्सा ले सकते हैं। शैक्षिक, प्रशिक्षण संस्थान सरकार के अगले आदेश तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी पर्यटक स्थलों पर कोविड नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बिजली पर राजनीति..BJP 100, AAP 300, कांग्रेस का 400 फ्री यूनिट देने का दावा
पिछले कुछ दिनों से भले ही उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ कुछ कम हुआ है लेकिन सरकार ढिलाई के मूड में नहीं दिख रही है। प्रदेश में पर्यटकों के लिए सख्त नियम लागू रहेंगे। यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर पर्यटकों की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की सख्ती से जांच होगी। दूसरे राज्यों से कोरोना की रिपोर्ट के बिना आने वाले पर्यटकों को वापस भेज दिया जाएगा। पर्यटकों को उत्तराखंड में प्रवेश के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज दिखाने होंगे, तभी एंट्री दी जाएगी। इस तरह प्रदेश में 20 जुलाई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। बड़ी राहत ये है कि अब बाजार सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रह सकेंगे। हालांकि मनोरंजन, सामाजिक, राजनीतिक और खेल गतिविधियां सरकार के अगले आदेश तक बंद रहेंगी।