उत्तराखंड देहरादूनHeavy rain in Dehradun, Nainital on July 16

उत्तराखंड के 7 जिलों में 17 जुलाई से मूसलाधार बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी संभावना

मौसम विभाग ने 17 जुलाई और 18 जुलाई को उत्तराखंड में भारी बारिश और गर्जना के साथ बौछार की संभावना जताई है।

Dehradun Heavy Rain: Heavy rain in Dehradun, Nainital on July 16
Image: Heavy rain in Dehradun, Nainital on July 16 (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में रहने वाले लोग 17 जुलाई और 18 जुलाई को सावधान रहें। दरअसल मौसम विभाग ने 17 जुलाई और 18 जुलाई को उत्तराखंड में भारी बारिश और गर्जना के साथ बौछार की संभावना जताई है। 17 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा 18 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसी खबरें सामने आ सकती हैं। चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़क और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं नदियों का अधिक प्रभाव देखने को मिल सकता है और इससे निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। मौसम विभाग ने सुझाव दिया है कि नदी और नालों के समीप रहने वाले लोग सावधान रहें। वाहन चलाते समय यात्रियों या वाहन से आने जाने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वह आकाशीय बिजली चमकने के समय सुरक्षित स्थानों में शरण ले।हमारी आप से अपील है कि 2 दिन सावधान रहें.
यह भी पढ़ें - गढ़वाल में इस भयंकर गलती का गुनहगार कौन? क्यों मौन है प्रशासन?