उत्तराखंड उधमसिंह नगरUttarakhand Paralympic player Manoj Sarkar selected for Tokyo Olympics

उत्तराखंड के मनोज को बधाई दें, टोक्यो ओलंपिक के लिए हुआ सलेक्शन

जल्द ही टोक्यो ओलंपिक्स में मनोज सरकार पैरा बैडमिंटन की एकल कैटेगरी में खेलते नजर आएंगे।

Uttarakhand Manoj Sarkar: Uttarakhand Paralympic player Manoj Sarkar selected for Tokyo Olympics
Image: Uttarakhand Paralympic player Manoj Sarkar selected for Tokyo Olympics (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के महत्वकांक्षी युवा देश के साथ ही विदेश में भी राज्य का नाम और ऊंचा कर रहे हैं। खेलकूद के क्षेत्र में भी प्रदेश के युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और अपनी काबिलियत का प्रदर्शन कर रहे हैं। आज हम आपका परिचय देव भूमि के एक ऐसे ही होनहार पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी से करवाने जा रहे हैं जो जल्द ही जापान में आयोजित होने वाली टोक्यो ओलंपिक में उत्तराखंड से प्रतिभाग करेंगे। पैरा बैडमिंटन में उत्तराखंड से टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले राज्य के पहले खिलाड़ी बन गए हैं मनोज सरकार। जी हां, टोक्यो ओलंपिक में मनोज सरकार पैरा बैडमिंटन की एसएल-3 एकल कैटेगरी में खेलेंगे। यूएस नगर जिले के रुद्रपुर के इंदिरा बंगाली कॉलोनी के निवासी मनोज सरकार ने टोक्यो ओलंपिक्स के लिए शुरुआत से ही मेहनत की है। दरअसल मई में स्पेन में होने वाली अंतरराष्ट्रीय स्पेनिश पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर का अंतिम मुकाबला था.

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: सड़क पर तड़प रहे थे मां-पिता और मासूम बच्ची, SP क्राइम प्रदीप ने बचाई जान
कोरोना के चलते भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम स्पेन के अंतिम चरण में प्रतिभाग नहीं कर पाई थी मगर यह टोक्यो ओलंपिक के बीच अड़चन नहीं बना। ऐसा इसलिए क्योंकि शुरू से ही मनोज सरकार टोक्यो ओलंपिक क्वालीफाई की रेस में थे। यह तय था कि अगर वे स्पेन के पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाए तब भी वे टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वे शुरू से ही वर्ल्ड और ओलंपिक में तीसरे नंबर पर चल रहे थे। टोक्यो ओलंपिक की रेस में पास होने के लिए मनोज सरकार ने 10 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 7 स्वर्ण पदक, 4 रजत और 8 कांस्य पदक अर्जित किए हैं। अर्जुन अवार्ड से सम्मानित मनोज सरकार ने बताया कि उनको शुक्रवार की देर शाम को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन की ओर से टोक्यो ओलंपिक क्वालीफाई करने का पत्र मिला है और जल्द ही वे ओलंपिक्स के लिए टोक्यो रवाना होंगे।