उत्तराखंड देहरादूनDistrict Magistrates may be transferred soon in Uttarakhand

उत्तराखंड: जल्द बदले जा सकते हैं आपके जिले के DM, तैयार हो गई है लिस्ट

शासन में बड़े स्तर पर बदलाव हो सकते हैं। फाइल लगभग तैयार हो चुकी है और मुख्यमंत्री की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दी गई है।

Uttarakhand IAS: District Magistrates may be transferred soon in Uttarakhand
Image: District Magistrates may be transferred soon in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में शासन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि प्रदेश की नौकरशाही पर लगाम कसने की तैयारी हो रही है। नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जब से प्रदेश की सत्ता संभाली उस दौरान ही इसका उदाहरण भी उन्होंने पेश कर दिया था। उस दौरान मुख्य सचिव ओमप्रकाश को बदलकर उन्होंने संकेत दे दिए थे कि जल्द ही प्रदेश में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं। अब खबर सामने आई है कि शासन में बड़े स्तर पर बदलाव हो सकते हैं। फाइल लगभग तैयार हो चुकी है और मुख्यमंत्री की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दी गई है। माना जा रहा है कि अलग-अलग जिलों में जिलाधिकारी बदले जा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को पहले भी लिस्ट भेजी गई थी लेकिन लिस्ट में कुछ बदलाव किया जाना था। अब बदलाव के बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री कार्यालय में लिस्ट भेज दी गई है और माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर मुहर लग जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि अलग-अलग जिलों में जिला अधिकारी भी बदले जा सकते हैं। देखना है कि आगे क्या होता है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड मांगे भू कानून, देहरादून के घंटाघर पर युवा शक्ति ने भरी हुंकार..देखिए वीडियो