उत्तराखंड देहरादूनCurfew will be extended in Uttarakhand till July 27

बड़ी खबर: उत्तराखंड में 27 जुलाई तक बढ़ेगा कर्फ्यू, क्या खुलेगा और क्या नहीं..पढ़ लीजिए

कोविड-19 कर्फ्यू 27 जुलाई तक बढ़ सकता है इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग आज एस ओ पी जारी करेगा।

uttarakhand curfew: Curfew will be extended in Uttarakhand till July 27
Image: Curfew will be extended in Uttarakhand till July 27 (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना कम हो रहा है लेकिन सरकार फिलहाल रिस्क लेने के मूड में नहीं है। शासन के सूत्रों के अनुसार कोविड-19 कर्फ्यू 27 जुलाई तक बढ़ सकता है इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग आज एस ओ पी जारी करेगा। कर्फ्यू को 27 जुलाई की सुबह 6:00 बजे तक बढ़ाया जाएगा। संभावना है कि इसमें पुरानी एसओपी जैसी ही व्यवस्थाएं रहेंगी। विवाह समारोह शव यात्रा में 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति रहेगी। इसके अलावा सभी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान फिलहाल बंद ही रहेंगे। ऑनलाइन कक्षाओं के डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति होगी कोचिंग संस्थान फिलहाल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलेंगे। इसके अलावा सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक गतिविधियां फिलहाल बंद रहेंगी। अनुमान है कि अभी वाणिज्यिक और निजी प्रतिष्ठान साप्ताहिक बंदी को छोड़कर बाकी दिन सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुलेंगे। सिनेमा हॉल स्विमिंग पूल मनोरंजन पार्क हीटर ऑडिटोरियम जैसी संबंधित गतिविधियां अग्रिम आदेशों तक बंद रहेगी। सभी जिम 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। इसके अलावा बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए और मैदानी क्षेत्र में से पर्वतीय क्षेत्र में जाने के लिए rt-pcr नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी।
यह भी पढ़ें - राहत: उत्तराखंड में आज 19 लोग कोरोना पॉजिटिव, 5 जिलों में आज 1 भी केस नहीं