उत्तराखंड चमोलीMaulana apologized for the viral video of Badrinath Dham

उत्तराखंड: बदरीनाथ धाम को बदरूद्दीन का स्थान बताने वाले मौलाना ने माफी मांगी, देखिए वीडियो

अब जाकर उस मौलाना ने दुनिया भर के लोगों से माफी मांगी है और कहा है उससे गलती हो गई है। देखिए वीडियो

Badrinath Dham Videos: Maulana apologized for the viral video of Badrinath Dham
Image: Maulana apologized for the viral video of Badrinath Dham (Source: Social Media)

चमोली: बीते कई सालों से यह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह वीडियो किसी मौलाना का था जो कि बद्रीनाथ धाम को बदरुद्दीन शाह का स्थान बता रहा था। आपको बता दें कि इससे पहले भी मौलाना ने कहा था कि बद्रीनाथ की आरती बदरुद्दीन शाह ने लिखी है। हालांकि उस दौरान यह साबित हो गया था कि रुद्रप्रयाग के ठाकुर धन सिंह वर्तमान में बदरीनाथ जी की आरती लिखी थी। अब जाकर उस मौलाना ने दुनिया भर के लोगों से माफी मांगी है और कहा है उससे गलती हो गई है। यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था और लोगों में इस वीडियो को लेकर गुस्सा भी आप तो था। आखिरकार अब मौलाना ने माफी मांगी है यह वीडियो आप भी देखिए.

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: IAS दीपक रावत का तबादला, 7 दिन बाद संभाली कुर्सी..जानिए अब क्या मिली जिम्मेदारी
बदरीनाथ धाम हिंदुओ का पवित्र तीर्थ स्थल है और हर साल .यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मौलाना के बयान के बाद से लोगों में गुस्सा था। ऐसे में मौलाना ने अब माफी मांगी है।

सब्सक्राइब करें: