उत्तराखंड उधमसिंह नगरProfessor Aman Mittal died in Kashipur

उत्तराखंड: बाइक से ड्यूटी पर जा रहे प्रोफेसर को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

32 वर्षीय अमन मित्तल जसपुर रोड स्थित ग्लोबल इंस्टीट्यूट में एसोशियेट में प्रोफेसर पद पर पर तैनात थे

kashipur aman mittal: Professor Aman Mittal died in Kashipur
Image: Professor Aman Mittal died in Kashipur (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: राज्य में सड़क दुर्घटनाओं का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आज काशीपुर से आ रही है, जहां सरिये से भरे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवा प्रोफेसर को बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार प्रोफेसर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है। इस दर्दनाक घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर में मानपुर रोड स्थित विश्वनाथ कालोनी में किराये के मकान में रहने वाले 32 वर्षीय अमन मित्तल जसपुर रोड स्थित ग्लोबल इंस्टीट्यूट में एसोशियेट में प्रोफेसर पद पर पर तैनात थे, वह घर से ही इंस्टीट्यूट आते-जाते थे, रोज की तरह अपनी बाइक वो इंस्टीट्यूट जा रहे थे, जैसे ही वो कुंडा थाना क्षेत्र में पहुंचे तो वहीँ में एक सरिये से भरे बेकाबू ट्रक ने उन्हें बुरी तरह कुचल दिया, हादसे में अमन गम्भीर रूप से घायल हो गए और उन्होंने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड दिया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,यहाँ मृतक अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ रहता था। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से दुखद खबर, सिपाही ने अपने घर में फांसी पर लटककर दी जान