उत्तराखंड चमोलीCloud burst in the valley of flowers

उत्तराखंड: फूलों की घाटी में बादल फटा, पुल टूटा..घाघरिया में रोके गए पर्यटक..देखिए वीडियो

खबर यह भी है कि रास्ते में बामणधोंण में पुल बहने के साथ ही करीब 20 मीटर रास्ता बह गया है।

Valley of Flowers Cloudburst: Cloud burst in the valley of flowers
Image: Cloud burst in the valley of flowers (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। सुप्रसिद्ध फूलों की घाटी में देर रात बादल फटने की खबर सामने आई है। इस वजह से ग्लेशियर पॉइंट के आसपास का पैदल रास्ता बंद हो गया है। खबर यह भी है कि रास्ते में बामणधोंण में पुल बहने के साथ ही करीब 20 मीटर रास्ता बह गया है। फिलहाल फूलों की घाटी की यात्रा पर रोक लगाई गई है और इस वक्त सैकड़ों पर्यटक पैदल मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। बादल फटने से रास्ते कई जगह पर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऐसे में अगर सैलानियों को आगे जाने दिया तो बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वन विभाग की टीम के 12 मजदूर सुबह 6:00 बजे मौके पर के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आज यह रास्ता बहाल कर दिया जा सकता है। यात्रियों को झागरिया में रोका गया है और फिलहाल किसी को आगे जाने नहीं दिया जा रहा है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में इस वक्त हर जगह है भारी बारिश हो रही है। इस वजह से जगह-जगह भूस्खलन और पहाड़ टूटने जैसी खबरें भी सामने आ रही है। मौसम विभाग में आज भी उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में मुश्किलें बढ़ाएगा मौसम, आज 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

सब्सक्राइब करें: