उत्तराखंड हरिद्वार40 people missing when a rock fell on a bus in Himachal

बड़ी खबर: हिमाचल से उत्तराखंड आ रही बस पर गिरी चट्टानें, 1 शव बरामद...40 लोग लापता

बताया जा रहा है कि बस उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही थी। चट्टानों के गिरने की वजह से बस बड़े हादसे की शिकार हो गई।

Himachal Bus Accident: 40 people missing when a rock fell on a bus in Himachal
Image: 40 people missing when a rock fell on a bus in Himachal (Source: Social Media)

हरिद्वार: इस वक्त हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। यह खबर हिमाचल प्रदेश के किन्नौर की है। यहां हरिद्वार किन्नौर रूट की बस के ऊपर चट्टान का मलबा गिर गया। बताया जा रहा है कि इस वक्त करीब 40 लोग मलबे में दबे हुए हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बस किन्नौर जिले में मोरंग हरिद्वार रूट की है। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पहाड़ लगातार दरक रहे हैं और कमोबेश यही हाल उत्तराखंड का है। बताया जा रहा है कि बस उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही थी। चट्टानों के गिरने की वजह से बस बड़े हादसे की शिकार हो गई। आइटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे का कहना है कि नेशनल हाईवे 5 पर भूस्खलन घटनास्थल पर आइटीबीपी तीन बटालियन मौजूद है। करीब 200 जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। पहाड़ से लगातार चट्टानें गिर रही है और टीम करीब 1 घंटे से भूस्खलन के रुकने का इंतजार कर रही है। एक व्यक्ति को मलबे से बाहर निकाला गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी 25 जुलाई 2021 को किन्नौर जिले में बड़ा हादसा हुआ था। यहां पहाड़ी से चट्टानें धड़क गई थी और एक पर्यटन वाहन इनके नीचे आ गया था। हादसा इतना भयानक था की चट्टानों ने वाहन को हवा में उड़ा दिया था। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि वहां करीब 50 से 60 लोग फंसे हो सकते हैं।



यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: आज 7 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट