उत्तराखंड ऋषिकेशPyton rescue in rishikesh

ऋषिकेश में चंद्रभागा तट पर आया 12 फीट लंबा अजगर, मचा हड़कंप

ऋषिकेश की चंद्रभागा नदी के तट पर वन कर्मियों ने पकड़ा 12 फीट का विशालकाय अजगर, सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

Rishikesh news: Pyton rescue in rishikesh
Image: Pyton rescue in rishikesh (Source: Social Media)

ऋषिकेश: ऋषिकेश के चंद्रभागा नदी के तट पर हाल ही में लोगों के बीच में तब हड़कंप मच गया जब वहां पर लोगों ने एक बड़ा सा अजगर देख लिया। आसपास के लोगों के लिए अजगर कौतूहल का विषय बना रहा। लोगों ने तुरंत ही वन कर्मियों को इस बारे में सूचित किया और सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी तुरंत ही वहां पर पहुंचे और अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। वन कर्मियों को तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत लगी और आधे घंटे की मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने अजगर को पकड़ लिया और घने जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया। वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते गुरुवार की सुबह चंदेश्वर नगर में चंद्रभागा नदी के किनारे आसपास के लोगों ने 12 फीट का अजगर को देखा जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग से दीपक, सहायक मनोज और स्नेक स्नैचर उपकरण लेकर वहां पर पहुंचे और आसपास के लोगों की भीड़ को हटाया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद 12 फीट के विशालकाय अजगर को बोरे में बंद किया और उसको जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। उनका कहना है कि अजगर चंद्रभागा नदी के पानी से बह कर वहां पर आ गया होगा। अजगर को सुरक्षित जंगलों में वापस छोड़ दिया गया है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: चौबट्टाखाल की बहादुर सावित्री..जंगल में झपटा गुलदार, हाथ में दरांती लेकर मार भगाया