उत्तराखंड देहरादूनcyber crime in the name of online shirt in dehradun

देहरादून: ऑनलाइन ऑर्डर की थी शर्ट..लग गया 93964 रुपये का चूना

पीड़ित ने एक शर्ट ऑनलाइन खरीदी थी। जो शर्ट उसे मिली वो ऑर्डर से अलग थी। शर्ट वापस करने के लिए पीड़ित ने गूगल पर नंबर तलाशा, बस यही एक गलती उसे भारी पड़ गई।

dehradun cyber crime: cyber crime in the name of online shirt in dehradun
Image: cyber crime in the name of online shirt in dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: हम डिजिटल इंडिया की तरफ आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन कोरोना काल में ऑनलाइन शॉपिंग के चलन के साथ ही ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड के केस भी तेजी से बढ़े हैं। पिछले दिनों दून की एक महिला ने 15 हजार का डॉगी खरीदने के चक्कर में 63 लाख रुपये गंवा दिए थे। इसी तरह रुद्रपुर में पिज्जा मंगवाने के चक्कर में एक युवक 84 हजार रुपये लुटा बैठा। अब देहरादून में एक बार फिर यही हुआ है। यहां शर्ट वापसी के चक्कर में युवक को 93964 रुपये का चूना लग गया। पीड़ित का नाम नरेंद्र सिंह रावत है, वो नंदा देवी एन्क्लेव, नेहरूग्राम में रहता है। पुलिस दी गई शिकायत में नरेंद्र ने बताया कि उसने ऑनलाइन शर्ट खरीदी थी। जो शर्ट उसे मिली वो ऑर्डर से अलग थी। शर्ट वापस करने के लिए हम जैसे कई लोगों की तरह नरेंद्र ने भी गूगल की हेल्प ली। वहां से कस्टमर केयर नंबर तलाश किया और फोन कर दिया। फोन उठाने वाले ने नरेंद्र को अपने विश्वास में लेकर उनसे एनीडेस्ट ऐप डाउनलोड करने को कहा। नरेंद्र ने जैसे ही ये ऐप डाउनलोड किया उनके खाते से 93964 रुपये कट गए। अब पीड़ित अपनी रकम वापस पाने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है। इन दिनों देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पहाड़ के भोले-भाले लोग साइबर ठगों के निशाने पर हैं। इनसे बचकर रहें। किसी कंपनी या बैंक का नंबर गूगल पर सर्च न करें। इंटरनेट पर मिले नंबर जालसाजों द्वारा डाले गए हो सकते हैं, और आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसलिए सतर्क रहें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 15 अगस्त के दिन मोहम्मद फैज़ल ने झूठ क्यों बोला? नैनीताल पुलिस को खूब घुमाया