उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल6 workers of Aam Aadmi Party in Kotdwar

उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी के 6 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज, DGP का पुतला फूंका था

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस के खिलाफ जुलूस निकालने के आरोप में मुकदमा दर्ज

Pauri Garhwal Aam Aadmi Party: 6 workers of Aam Aadmi Party in Kotdwar
Image: 6 workers of Aam Aadmi Party in Kotdwar (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के कोटद्वार में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जुलूस निकालना और प्रदर्शन करना आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया और जुलूस निकालने के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के 6 कार्यकर्ताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। आपको बता दें कि बीते मंगलवार को लाल बत्ती चौक से लेकर झंडा चौक तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया था और डीजीपी का पुतला भी जलाया था। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक अब पुलिस ने 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीते मंगलवार को लाल बत्ती चौक से लेकर झंडा चौक तक पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने डीजीपी का पुतला भी फूंका। पुलिस ने बताया कि भीड़ हटाने के लिए धारा 151 की कार्यवाही की गई थी। प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट अरविंद शर्मा, राजेंद्र जजेड़ी, जीवन लाल जलाल, रचना रावत, हर्षिता और मेहताब रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। इन सभी छह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम, यूनाइटेड प्रोविंसेस स्पेशल पावर एक्ट और आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: अपनी जड़ें क्यों नहीं जमा सके UKD और क्षेत्रीय दल? पढ़िए