उत्तराखंड पिथौरागढ़Chances of heavy rain in 6 districts of Uttarakhand August 30

सावधान रहें..आज उत्तराखंड 6 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

30 अगस्त को उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जाहिर की गई है।

Uttarakhand Weather News: Chances of heavy rain in 6 districts of Uttarakhand August 30
Image: Chances of heavy rain in 6 districts of Uttarakhand August 30 (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। भारी बारिश से कई जगह भूस्खलन की खबरें सामने आ रही है। कई सड़कें अवरुद्ध हैं तो कई जगह पुल टूटे हैं। बारिश के मौसम में खास तौर पर पहाड़ के लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती है। अभी भी उत्तराखंड को बारिश से कोई भी राहत नहीं मिलने वाली। 30 अगस्त को उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 30 अगस्त को बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं कहीं तीव्रता और के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग द्वारा बकायदा येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में मध्यम से विशाल भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसी खबरें सामने आ सकती हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं सड़कें अवरूद्ध हो सकती हैं। नदियों और नालों का अतिप्रवाह देखने को मिल सकता है जिससे मैदानी क्षेत्रों के निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। मौसम विभाग ने सुझाव दिया है कि नदी नालों के समीप रहने वाले लोग सावधान रहें। वाहन चलाते समय यात्रियों की या वाहन से जाने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे आकाशीय बिजली चमकने या फिर गर्जना के समय सुरक्षित स्थानों में शरण लें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मसूरी कैंपटी फॉल में नहाते वक्त डूबा युवक, पत्थरों के बीच मिली लाश