उत्तराखंड पिथौरागढ़Nikita Chand of Pithoragarh won gold medal in Dubai

पहाड़ के किसान की बेटी निकिता को बधाई, दुबई में दिखाया बॉक्सिंग का दम..जीता गोल्ड मेडल

पिथौरागढ़ जिले के बड़ालू गांव की रहने वाली निकिता चंद को आज बहुत बहुत बधाई दीजिए।

Nikita Chand Boxing: Nikita Chand of Pithoragarh won gold medal in Dubai
Image: Nikita Chand of Pithoragarh won gold medal in Dubai (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड की बेटियों ने अपने प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाने के लिए कभी भी कोई कसर नहीं छोड़ी। देश सेवा, चिकित्सा, खेल या फिर सिविल सर्विसेज..हर जगह उत्तराखंड की बेटियों ने अपना परचम लहराया है। सुखद बात यह है कि उत्तराखंड में खेल को लेकर बेटियां बेहद सजग हैं। ऐसी ही एक बेटी है निकिता चंद। पिथौरागढ़ जिले के बड़ालू गांव की रहने वाली निकिता चंद को आज बहुत बहुत बधाई दीजिए। निकिता ने एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव के साथ-साथ उत्तराखंड और भारत का नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि निकिता का चयन दुबई में आयोजित होने वाली एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुवा था। वो 60 किलोग्राम वेट कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी। रविवार रात 8:00 बजे जब दुबई में इस चैंपियनशिप का आगाज हुआ तो निकिता ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया। निकिता चंद के पिता सुरेशचंद्र किसान हैं और मां दीपा चंद्र ग्रहण है। निकिता इस वक्त पिथौरागढ़ से ही शिक्षा ले रही है। राज्य सरकार की तरफ से भी निकिता चंद को पुरस्कार दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने 15 अगस्त के दिन निकिता के पिता को यह पुरस्कार सौंपा था। निकिता को ट्रेनिंग देने का जिम्मा उनके कोच विजेंद्र मल्ल का है। कोच बिजेंद्र ने निकिता को लोहे का मजबूत बनाया, बॉक्सिंग में धार पैदा की, दांवपेच सिखाए...जिस वजह से आज निकिता कामयाबी के शिखर झूम रही है। आप भी पहाड़ की इस बेटी को जमकर शुभकामनाएं दीजिए
यह भी पढ़ें - शाबाश भुली: बरसाली गांव की अनामिका बिष्ट को बधाई, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा