उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand-coronavirus-latest-update-6-pm-2-september

उत्तराखंड में आज 33 लोग कोरोना पॉजिटिव, 15 लोग स्वस्थ..आज 1 भी मौत नहीं

बीते 24 घंटे में कोई भी मृत्यु नहीं हुई है। इसके अलावा सुखद बात यह भी है कि कुल मिलाकर 15 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand-coronavirus-latest-update-6-pm-2-september
Image: uttarakhand-coronavirus-latest-update-6-pm-2-september (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण का असर भले ही कम हो रहा हो लेकिन फिर भी सावधान रहने की जरूरत है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 33 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 15 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। हम आप से सावधान रहने की अपील इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उत्तराखंड में अभी भी कुल मिलाकर 383 एक्टिव के बचे हुए हैं। अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 3,43,034 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिल चुके हैं इनमें से 3,29,212 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। पूरे उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 7,387 मरीजों की मौत इस संक्रमण की वजह से हुई है, बीते चौबीस घंटो की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा उत्तरकाशी में 6, पौड़ी में 6, देहरादून में 4, हरिद्वार में 4, बागेश्वर में 4, चंपावत में 3, अल्मोड़ा में 3, चमोली में 1, नैनीताल में 1 और उधमसिंह नगर में 1 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में कोरोना का कोई भी केस नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: AAP का दावा, फ्री बिजली अभियान में 10 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन