उत्तराखंड देहरादूनVinod chamoli farzi letter viral in social media

उत्तराखंड: किसने फैलाई ये फर्जी चिट्ठी? विनोद चमोली को बना दिया BJP प्रदेश अध्यक्ष

ऐसी झूठी खबरें फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसी ही वायरल खबर का शिकार भारतीय जनता पार्टी भी हुई है।

Vinod chamoli bjp: Vinod chamoli farzi letter viral in social media
Image: Vinod chamoli farzi letter viral in social media (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में आखिर यह हो क्या रहा है? आखिर क्यों कोई झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है और लोग इस पर विश्वास करने लग जाते हैं? जरूरत है कि ऐसी झूठी खबरें फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसी ही वायरल खबर का शिकार भारतीय जनता पार्टी भी हुई है। भले ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बदलने की चर्चाएं आम हों, लेकिन आज एक चिट्ठी वायरल हो गई। इस चिट्ठी के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। चिट्ठी में विनोद चमोली को उत्तराखंड बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की बात की गई। उधर बीजेपी आलाकमान की तरफ से ऐसी कोई भी चिट्ठी जारी नहीं की गई है। न ही विनोद चमोली को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाने की बात कही गई है। ये जानकारी उत्तराखंड बीजेपी के सूत्रों ने कही है। तो सवाल यह है कि आखिर यह हरकत किसने की? बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने साफ तौर पर कहा इस तरीके की फर्जी चिट्ठी जारी करने की जांच की जाएगी। जी बार बार देखा गया है कि उत्तराखंड में इस तरह के आदेश या फिर फर्जी चिट्ठी वायरल हो जाती है। इस वजह से लोग पशोपेश में पड़ जाते हैं। जरूरत है कि ऐसे फर्जी खबरें वायरल करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से आनंद गिरि गिरफ्तार, ऑस्ट्रेलिया में भी लगे थे अश्लील हरकतों के आरोप