उत्तराखंड देहरादूनdehradun ssp gave traffic directions to police

देहरादून में VIP के लिए 10 मिनट से ज्यादा नहीं रुकेगा ट्रैफिक, SSP ने दिए सख्त निर्देश

अब देहरादून में वीआईपी के काफिले के दौरान सड़क पर घंटों नहीं फंसेंगे लोग, दस मिनट से अधिक ट्रैफिक नहीं रोका जाएगा, एसएसपी ने दिए यह निर्देश-

Dehradun ssp janmejay khnduri: dehradun ssp gave traffic directions to police
Image: dehradun ssp gave traffic directions to police (Source: Social Media)

देहरादून: अब राजधानी में वीआईपी के काफिले में घंटों रूकना नहीं पड़ेगा। देहरादून में वीआईपी के काफिले के दौरान ट्रैफिक को रोकने का समय दस मिनट कर दिया गया है। जी हां, अब 10 मिनट से अधिक समय तक ट्रैफिक को नहीं रोका जा सकता। एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने ट्रैफिक लाइट को मैन्युअली चलाने के लिए इंकार किया है। उनका कहना है कि वीआईपी काफिले के दौरान केवल 10 मिनट तक ही ट्रैफिक रोका जा सकता है। अत्यधिक देरी को मैनेज करने के लिए इस दौरान ब्लिकिंग लाइटों से ट्रैफिक संचालित किया जाएग। बीते दिन एक मीटिंग के दौरान एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अब वीआईपी के काफिलों के दौरान चौराहों पर ब्लिंकिंग लाइट (पीली लाइट) चलती रहेगी। अक्सर यह देखा जाता है कि जब भी किसी वीआइपी का काफिला चलता है तो तब उनको पार कराने के लिए आधा घंटा या उससे भी अधिक समय तक ट्रैफिक को रोक दिया जाता है जिससे आम लोगों को परेशानी होती है और सड़कों पर भारी जाम लग जाता है। एसएसपी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से ऐसे समय पर ब्लिकिंग लाइट के माध्यम से ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहेगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बाहरी लोग कर रहे हैं घुसपैठ, CM ने DGP को दिए सख्त निर्देश