उत्तराखंड ऋषिकेशRekha sahni smack smuggler arrested in rishikesh

उत्तराखंड: पकड़ी गई शातिर तस्कर रेखा, ऋषिकेश में पर्यटकों को देती थी स्मैक

तलाशी के दौरान दोनों के पास से स्मैक की खेप बरामद हुई। पकड़ी गई महिला का नाम रेखा साहनी है, वो पहले भी स्मैक तस्करी करते पकड़ी जा चुकी है।

Rishikesh rekha sahni: Rekha sahni smack smuggler arrested in rishikesh
Image: Rekha sahni smack smuggler arrested in rishikesh (Source: Social Media)

ऋषिकेश: कोरोना का कहर कम होते ही प्रदेश में पर्यटन संबंधी गतिविधियां शुरू हो गई हैं। चारधाम यात्रा धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। ऋषिकेश में राफ्टिंग भी होने लगी है। बड़ी तादाद में पर्यटक ऋषिकेश का रुख कर रहे हैं। राफ्टिंग और कैंपिंग शुरू होते ही यहां स्मैक तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। बाहर से आने वाले पर्यटकों को स्मैक की खेप मुहैया कराई जा रही है। हाल में ऋषिकेश पुलिस ने शहर में स्मैक बेचने वाली एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान दोनों के पास से स्मैक की खेप बरामद हुई। पकड़ी गई महिला का नाम रेखा साहनी है। वो ऋषिकेश के चंद्रेश्वरनगर में रहती है। जबकि उसका साथी यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है। उसके आपराधिक इतिहास की डिटेल निकलवाई जा रही है। पुलिस ने बताया कि रेखा साहनी लंबे वक्त से नशे के कारोबार से जुड़ी हुई है। वो स्मैक तस्करी करते हुए पहले भी पकड़ी जा चुकी है। पहले वो शराब की तस्करी किया करती थी। बाद में स्मैक का चलन बढ़ा तो उसने शराब तस्करी छोड़ स्मैक बेचनी शुरू कर दी। वो ऋषिकेश में राफ्टिंग और कैंपिंग के लिए आने वाले पर्यटकों को स्मैक मुहैया कराती थी। उसके खिलाफ पुलिस को लंबे वक्त से शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस पूछताछ में रेखा ने बताया कि वो यूपी के बरेली से स्मैक खरीदकर लेकर आती थी। जिसे ऋषिकेश में पर्यटकों को महंगे दाम पर बेचा जाता था। फिलहाल रेखा और उसका साथी पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस दोनों को स्मैक मुहैया कराने वाले शख्स की तलाश कर रही है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: शहर के बाद पहाड़ में घुसे रोहिंग्या मुस्लिम? 4 जिलों पर खुफिया विभाग की नजर